User:Jaatramdev
Appearance
नाम-रामदेव तर्ड़
पद- अध्यक्ष जाट सेना नोखा
रामदेव तर्ड़ की गिनती राजस्थान के वरिष्ठ एवं प्रभावशाली छात्रनेताओं में होती है । तर्ड़ ने अपने कुशल नेतृत्व एवं मेहनत की बदौलत 2017 मे जाट सेना नोखा के अध्यक्ष पद पर मनोनीत है| तर्ड़ व्यवहार कुशल व्यक्तित्व एवं प्रखर वक्ता के रूप में पूरे प्रदेश में जाने जाते हैं ।
जीवन परिचय
रामदेव तरड़ का जन्म 5 जनवरी 1998 को बीकानेर ज़िले के नोखा तहसील के थावरिया गाँव में एक किसान परिवार में हुआ । उसके पिताजी - श्री कुम्भाराम जी तरड़ कृषक है एवं माताजी - श्रीमती अनोप देवी तरड़ गृहिणी हैं।
ननिहाल बीकानेर जिले के नोखा तहसील के सिनियाला गाँव में मेघाराम जी के लेघा घर हैं ।
रामदेव तर्ड का बड़ा भाई गजनंद तर्ड नेवी मे कार्यरत है
शिक्षा
किसान परिवार एवं ग्रामीण परिवेश में होने के बावजूद भी हमेशा से ही मेधावी एवं नेतृत्व क्षमता वाले विद्यार्थी रहे, 8वी तक गांव में ही पढ़ाई की गांव में शिक्षा के अभाव के कारण 10वी की शिक्षा जसवीर मेमोरियल विद्यालय सांडवा से ग्रहण की, बाद में उच्च शिक्षा के लिए कीन महाविधालय (बीकानेर) चले गये,ओर अभी हाल मे वाह से BCA कर रहे है|
सम्पर्क
Email : rdtard11@gmail.com Mobile: 94-61-54-11-11 निवास : गाँव- थावरिया, तहसील - नोखा, ज़िला -बीकानेर , राजस्थान